मनुष्य को अभिमान दूर करता है भक्ति से

(फोटो आयी होगी)बिष्टुपुर में श्रीमद्भागवत कथा का पांचवां दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमन, बुद्धि, विचार एवं कर्म के आधार पर ही दृष्टि कार्य करती है. दृष्टि अगर अभिमान के सौजन्य से चले तो मनुष्य को सद्गुणों पर भी अभिमान हो जाता है और अभिमान के कारण ही मनुष्य भक्ति और भगवान से दूर हो जाता है. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 9:04 PM

(फोटो आयी होगी)बिष्टुपुर में श्रीमद्भागवत कथा का पांचवां दिनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरमन, बुद्धि, विचार एवं कर्म के आधार पर ही दृष्टि कार्य करती है. दृष्टि अगर अभिमान के सौजन्य से चले तो मनुष्य को सद्गुणों पर भी अभिमान हो जाता है और अभिमान के कारण ही मनुष्य भक्ति और भगवान से दूर हो जाता है. उक्त बातें शुक्रवार को सत्यनारायण शास्त्री ने बिष्टुपुर सत्यनारायण मंदिर में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कही. वे मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं एवं गोवर्द्धन पूजा की कथा सुना रहे थे. श्रीकृष्ण चरित पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर न जाने प्राणी के किस सद्गुण पर रीझ जाय. कथा में गोपाल हरलालका, अमित हरलालका, संतलाल महेश्वरी, मुरलीधर केडिया, ओमप्रकाश गर्ग, बीएन दीक्षित, हरिशंकर सोथालिया, सीताराम अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, दुर्गा प्रसाद मित्तल, छीतरमल धूत, दयाभाई कुंडलिया, बजरंगलाल भरतिया, सीताराम भरतिया, हरिराम सरायवाला, बाबूलाल सोथालिया आदि शामिल हुए. शनिवार को होगा रुक्मिणी मंगलशनिवार को स्वामी जी कथा के क्रम में रुक्मिणी मंगल प्रसंग की कथा सुनायेंगे. इसके अतिरिक्त सुदामा चरित का वर्णन भी किया जायेगा.नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियानआयोजन स्थल पर आदित्यपुर निवासी समाजसेवी सीताराम अग्रवाल ने नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता पोस्टर का वितरण किया, जिसे नगर के प्रमुख स्थानों, मंदिरों आदि में लगाने का कार्य श्री अग्रवाल कर रहे हैं. श्री अग्रवाल इसके अतिरिक्त लोगों द्वारा भोजन की थाली में जूठन छोड़े जाने के विरुद्ध भी अभियान चला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version