कामगार यूनियन ने की बैठक
प्रतिनिधि, जादूगोड़ावेतन समझौता मामले को लेकर शुक्रवार को जादूगोड़ा यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष व्यास तिवारी की अध्यक्षता में यूसिल की श्रमिक संगठन यूरेनियम कामगार यूनियन की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता करने में विलंब को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के बारे में महामंत्री राजाराम सिंह ने बताया कि प्रबंधन मजदूरों में […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ावेतन समझौता मामले को लेकर शुक्रवार को जादूगोड़ा यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष व्यास तिवारी की अध्यक्षता में यूसिल की श्रमिक संगठन यूरेनियम कामगार यूनियन की बैठक हुई. बैठक में प्रबंधन द्वारा वेतन समझौता करने में विलंब को लेकर चर्चा की गयी. बैठक के बारे में महामंत्री राजाराम सिंह ने बताया कि प्रबंधन मजदूरों में भ्रम फैलाने के लिए अनाब-शनाब पत्राचार कर रही है. बैठक में प्रेस प्रवक्ता व्यास तिवारी, परिमल भकत, धनीराम किस्कू, महेश झा, जीभी बेहरा, एमके भट्टाचार्या, नारायण कर, मंगल कर्मकार, एके अंसारी आदि उपस्थित थे.