गंतव्य स्टेशन आने से 15 मिनट पूर्व बजेगा एसएमएस अलर्ट

सुविधा कब और कैसे मिलेगीरात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक गंतव्य स्टेशन पहुंचने से 15 मिनट पहले एसएमएस अलर्ट के जरिये सूचना मिलेगी. इस सेवा के लिए टिकट बनवाते समय टिकट के फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन होकर चलने वाले भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:05 PM

सुविधा कब और कैसे मिलेगीरात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक गंतव्य स्टेशन पहुंचने से 15 मिनट पहले एसएमएस अलर्ट के जरिये सूचना मिलेगी. इस सेवा के लिए टिकट बनवाते समय टिकट के फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है.वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन होकर चलने वाले भुवनेश्वर- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा- पुणे दूरंतो व हावड़ा -मुंबई दूरंतो के यात्रियों के लिए नयी सुविधा शुरू की गयी है. अब इन ट्रेनों में रात 11 बजे से लेकर सुबह सात बजे के बीच गंतव्य स्टेशन आने से 15 मिनट पूर्व एसएमएस अलर्ट बजेगा. इससे यात्रियों को स्टेशन पर उतरने में सहूलित होगी. ट्रायल के बाद पहले चरण में राजधानी और दूरंतो एक्सप्रेस को लिया गया है. रिस्पांस मिलने पर शताब्दी समेत सभी प्रमुख ट्रेन मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट में इसे लागू किया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी रेलवे के जीएम को निर्देश दिये हैं.राजधानी में टिकट बनाते समय पूछा जा रहा वेज -नॉन वेज खाने का ऑपशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुवनेश्वर -दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बनवाते समय वेज (शाकाहारी) या नॉन वेज ( मांसाहारी) खाने का ऑपशन पूछा जा रहा है. चूंकि राजधानी ट्रेन के सभी श्रेणी के टिकट किराये में सुबह का नाश्ता, पेय पदार्थ, दोपहर का खाना, रात का खाना, पीने के लिए पानी की बोतल आदि का शुल्क समाहित है. लेकिन अब टिकट बनवाते समय स्पष्ट करना होगा कि वे ट्रेन में खाने में वेज या नन वेज लेंगे. इससे संबंधित निर्देश सभी जीएम के साथ-साथ सभी जोन के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) को दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version