तीसरे दिन भी अनशन पर बैठे रहे मित्तल (फोटो दुबेजी -19)

संवाददाता, जमशेदपुर डीसी कार्यालय के समीप तीसरे दिन भी सुभाष मित्तल अनशन पर बैठे रहे. श्री मित्तल ने कहा कि जांच शुरू नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उनके खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं, उसकी भी जांच हो,लेकिन पहले गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर डीसी कार्यालय के समीप तीसरे दिन भी सुभाष मित्तल अनशन पर बैठे रहे. श्री मित्तल ने कहा कि जांच शुरू नहीं होने तक अनशन जारी रहेगा. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उनके खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं, उसकी भी जांच हो,लेकिन पहले गड़बड़ी की जांच की जाये. अगर वे दोषी है,तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाये. सुभाष मित्तल मामले की जांच की मांगआरआइटी कार्यकर्ता संघ ने डीसी, एसएसपी, एसडीओ को ज्ञापन सौंप आरटीआइ कार्यकर्ता सुभाष मित्तल पर आदिवासी उत्पीड़न एवं रंगदारी का केस लगाये जाने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. संघ का कहना कि सुभाष मित्तल ने बागबेड़ा में विकास कार्य में गड़बड़ी की शिकायत थी. जांच टीम ने स्थल पर आकर सुभाष मित्तल को बुलाया. जांच टीम के समक्ष सुभाष मित्तल के साथ मारपीट की गयी. संघ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.