ऑटो चालकों के लाइसेंस की होगी जांच
जमशेदपुर. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस शहर के ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करेगी. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह और ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को नियमित रू प से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ऑटो में गाना बजाने पर जुर्माना ऑटो में गाना बजाने […]
जमशेदपुर. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस शहर के ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच करेगी. डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने डीटीओ संजय पीएम कुजूर, एमवीआइ अवधेश सिंह और ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर को नियमित रू प से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. ऑटो में गाना बजाने पर जुर्माना ऑटो में गाना बजाने वाले चालकों पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग नकेल कसेगी. गाना बजाते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ सामान पुलिस जब्त करेगी. ज्ञात हो कि ऑटो में अश्लील गाने बजाने की लगातार शिकायत मिलती रही है. इस कारण डीसी ने उक्त आदेश दिया है.