13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद को झारखंड सरकार देगी सम्मान : रघुवर

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहीद बीएसएफ के जवान किशन दुबे को झारखंड सरकार पूरा सम्मान देगी. उनके परिवार के साथ सरकार खड़ी है. हम हर सुविधा देने को तैयार है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. श्री दास शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान छद्म युद्ध […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहीद बीएसएफ के जवान किशन दुबे को झारखंड सरकार पूरा सम्मान देगी. उनके परिवार के साथ सरकार खड़ी है. हम हर सुविधा देने को तैयार है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की. श्री दास शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान छद्म युद्ध लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स के सम्मेलन में कहा है कि वे इस तरह की लड़ाई के पक्षधर नहीं है. उन्होंने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, ताकि अमन चैन लौट सके. अगर पाकिस्तान नहीं मानेगा, तो भारत माकूल जवाब देगा. बिहार चुनाव को लेकर श्री दास ने कहा कि बिहार में इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. बिहार में नीतीश ने लालू जैसे भ्रष्टाचारी के साथ हाथ मिला लिया है. देश में भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी कांग्रेस के साथ भी नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है. ऐसे में भाजपा की जीत और नीतीश कुमार का सफाया तय है. …जब मुख्यमंत्री से एक गरीब ने मांगी अटैची!राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से एग्रिको स्थित आवास में मिलने वालों का तांता लगा रहा. इस दौरान उनसे मिलने के लिए एक महिला आयी और उनसे अटैची की मांग की. उक्त महिला का कहना था कि उसके पास सामान रखने के लिए कुछ नहीं है. लिहाजा, अटैची दिया जाये. इस पर मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री ने अटैची खरीदने के लिए पैसे से मदद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें