अब डीएसपी बनेगी झानो हांसदा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ल्ड पुलिस गेम्स की तीरंदाजी में तीन स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन करनेवाली झानो हांसदा को जल्द ही पदोन्नति देकर डीएसपी बनाया जायेगा. झानो हांसदा अभी रेल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. अमेरिका से तीन स्वर्ण पदक हासिल कर शहर लौटी झानो हांसदा को शुक्रवार को टाटानगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरवर्ल्ड पुलिस गेम्स की तीरंदाजी में तीन स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रौशन करनेवाली झानो हांसदा को जल्द ही पदोन्नति देकर डीएसपी बनाया जायेगा. झानो हांसदा अभी रेल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. अमेरिका से तीन स्वर्ण पदक हासिल कर शहर लौटी झानो हांसदा को शुक्रवार को टाटानगर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने अपने कार्यालय में फूल माला पहना कर सम्मानित किया. इस मौके पर रेल एसपी श्री मितु ने कहा कि झानो ने झारखंड के साथ झारखंड पुलिस का नाम गौरवान्वित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सादगी पसंद और मृदुभाषी झानो ने तीन स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीता है. इसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम होगी. श्री मितु ने कहा कि झानोकी विभागीय प्रोन्नति आदि के लिए जल्द प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हंै.

Next Article

Exit mobile version