चांद रात के साथ अलविदा जुमा का इंतजार

जमशेदपुर. माह- ए- रमजान के चौथे जुमा को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में नमाजी मसजिदों में पहुंचे. अब रोजेदारों को अलविदा जुमा का इंतजार होगा, जो संभवत: चांद रात लेकर आयेगा. चांद रात यानी अगले दिन ईद. नमाजियों के लिए मसजिद कमेटी की ओर से तिरपाल व प्लास्टिक की व्यवस्था की गयी थी. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. माह- ए- रमजान के चौथे जुमा को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में नमाजी मसजिदों में पहुंचे. अब रोजेदारों को अलविदा जुमा का इंतजार होगा, जो संभवत: चांद रात लेकर आयेगा. चांद रात यानी अगले दिन ईद. नमाजियों के लिए मसजिद कमेटी की ओर से तिरपाल व प्लास्टिक की व्यवस्था की गयी थी. शहर की विभिन्न मसजिदों में तकरीर के दौरान इमाम-मौलाना ने जकात के बांटने और जरूरतमंदों के साथ ईद मनाने की बात कही. साकची-मानगो में नमाजियों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version