डॉ अजय ने जताया शोक, सहयोग का आश्वासन
जमशेदपुर. बीएसएफ जवान किशन की मौत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने शोक जताया है. शहर लौटने पर डॉ अजय ने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. किशन मरा नहीं, शहीद हुआ है : बन्ना गुप्तापूर्व कृषिमंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीएसएफ जवान किशन कुमार दुबे मरा नहीं […]
जमशेदपुर. बीएसएफ जवान किशन की मौत पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने शोक जताया है. शहर लौटने पर डॉ अजय ने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है. किशन मरा नहीं, शहीद हुआ है : बन्ना गुप्तापूर्व कृषिमंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीएसएफ जवान किशन कुमार दुबे मरा नहीं है, शहीद हुआ है. उसपर पूरे भारतीवासी को फक्र है. इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना है.लौहनगरी में शोक: विजय खांजिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि किशन की शहीद होने की खबर से लौहनगरी में शोक है. अखबार में उनके शहीद की खबर से लौहनगरी रोयी है. केंद्र सरकार को बाहरी तत्वों से निपटने के लिए ठोक कदम उठाने चाहिए.