चांडिल : नौका विहार में मना मछुआरा दिवस
फोटो : 11 चांडिल 4- मत्स्य किसान को मछली का जीरा देते अतिथि़प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल बांध स्थित नौका विहार परिसर में मछुआरा दिवस मनाया़ मछुवारा दिवस कार्यक्रम का आयोजन चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से किया गया था़ कार्यक्रम में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, […]
फोटो : 11 चांडिल 4- मत्स्य किसान को मछली का जीरा देते अतिथि़प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल बांध स्थित नौका विहार परिसर में मछुआरा दिवस मनाया़ मछुवारा दिवस कार्यक्रम का आयोजन चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से किया गया था़ कार्यक्रम में चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी अर्चना मेहता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप भगत, जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ अरुप कुमार चौधरी शामिल हुए़ मछुवारा दिवस के मौके पर अतिथियों द्वारा कई मत्स्य समितियों को मछली का जीरा प्रदान किया गया़ मौके पर समिति के सचिव श्यामल मार्डी ने कहा कि मछली पालन से भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है़ उन्होंने विस्थापितों से मत्स्य पालन के क्षेत्र में जुड़ने का आह्वान किया़ श्री मार्डी ने कहा कि 2007 – 08 में चांडिल् डैम में छोटे स्तर पर मछली पालन शुरू किया गया था, जो अब विशाल रूप ले चुका है़ मछली पालन से विस्थापित परिवार को रोजगार मिल रही है़ कार्यक्रम में मत्स्य पदाधिकारी डीआर काप्से, समिति के अध्यक्ष नारायण गोप, ईश्वर गोप आदि समेत अनेक मत्स्य किसान उपस्थित थे़
