शक्तिशाली मन…एवं संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर आज से
जमशेदपुर. ब्रह्मकुमारीज की ओर से सोनारी मेरीन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस में 12 से 16 जुलाई तक ‘शक्तिशाली मन…एवं संपूर्ण स्वास्थ्य’ शिविर लगाया जायेगा. शिविर सुबह 6.30 बजे से 8.30 तक चलेगा. यह जानकारी शनिवार को बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अंजू बहन ने दी. इस दौरान दिल्ली से आये भाई विकास […]
जमशेदपुर. ब्रह्मकुमारीज की ओर से सोनारी मेरीन ड्राइव स्थित यूनिवर्सल पीस पैलेस में 12 से 16 जुलाई तक ‘शक्तिशाली मन…एवं संपूर्ण स्वास्थ्य’ शिविर लगाया जायेगा. शिविर सुबह 6.30 बजे से 8.30 तक चलेगा. यह जानकारी शनिवार को बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अंजू बहन ने दी. इस दौरान दिल्ली से आये भाई विकास रंजन ने बताया कि शिविर में हिलींग राजयोग मेडिटेशन द्वारा मन और बुद्धि को शक्तिशाली बनाने के लिए रंग, मुद्रा और ध्यान का प्रयोग किया जायेगा. इन तीनों के सम्मिलित प्रभाव से मन और शरीर सभी समस्याओं से ठीक हो जाता है.