सीनी रेलवे कॉलोनी मे जगह-जगह कूड़े का अंबार
सीनी फोटो 1- रेलवे इंटर कॉलेज के समीप गंदगी का अंबार ।सीनी फोटो 2- सुबोल होटल के पास कूडे का ढेर ।सीनी. सीनी रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. रेलवे स्कूल जाने वाले मुख्य पथ के किनारे एवं मसजिद गली, सीनी राम मंदिर परिसर व सौबल होटल के सामने कूड़े का ढेर […]
सीनी फोटो 1- रेलवे इंटर कॉलेज के समीप गंदगी का अंबार ।सीनी फोटो 2- सुबोल होटल के पास कूडे का ढेर ।सीनी. सीनी रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है. रेलवे स्कूल जाने वाले मुख्य पथ के किनारे एवं मसजिद गली, सीनी राम मंदिर परिसर व सौबल होटल के सामने कूड़े का ढेर लगा हुआ है. विगत कुछ दिन पूर्व रेलवे द्वारा ट्रक के माध्यम से साफ-सफाई की जाती थी, परंतु महीने भर से सफाई बंद है, जिस कारण कचड़ा पूरे रोड पर आ गया है. इस कारण लोगों को आने-जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध मे सीनी के मेंस कांग्रेस के सचिव संजय सिंह ने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे विभाग इस पर ध्यान दे.