संवाददाता,जमशेदपुर मानसी क्लब की ओर से बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 25 स्कूलों के 136 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गयी. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल, टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ संपत कुमार, टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, रवि सिंह, मानस मिश्रा, हेड रंजीत धर समेत अन्य शामिल हुए. मौके पर आशा किरण के विशेष बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मानसी क्लब ने परिवार कल्याण संस्थान, अनुराग फाउंडेशन, निर्मल हृदय को भी सहयोग राशि प्रदान की. नूरजहां को कैंसर के इलाज के लिए सहायता राशि प्रदान की गयी. क्लब की अध्यक्ष भारती लाल ने कहा कि मानसी क्लब 1997 से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है. क्लब मोतियाबिंद ऑपरेशन, कैंसर मरीज, थैलेसीमिया मरीज को सहयोग, छात्रवृत्ति प्रदान करता है. साथ ही मानसी क्लब की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम चिरंतन, शैक्षणिक कार्यक्रम इखोे समेत अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा चुका है. कार्यक्रम में मानसी क्लब की ओर से सचिव पापिया चौधरी, सह सचिव इनाक्षी गांगुली, कोषाध्यक्ष उषा मोहन, सह कोषाध्यक्ष जयश्री धुआ, इंदिरा धर समेत अन्य उपस्थित थीं.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
25 स्कूलों की 136 छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति (फोटो दुबे जी की, अभी तसवीर नहीं आयी है)
Advertisement
संवाददाता,जमशेदपुर मानसी क्लब की ओर से बालिका छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत 25 स्कूलों के 136 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गयी. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल, टीएमएल ड्राइव लाइन के सीइओ संपत कुमार, टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, रवि सिंह, मानस मिश्रा, हेड रंजीत […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement