परिवार नियोजन से ही होगा सुखी परिवार : सांसद (फोटो ऋषि 7)
सदर अस्पताल परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटनचिकित्सकों ने लोगों को दी परिवार नियोजन की जानकारीसंवाददाता, जमशेदपुर छोटा परिवार सुखी परिवार, यह कहना आज के समय में बिल्कुल सही है. अगर घर में खाना कम है आदमी ज्यादा हैं तो परेशानी होगी, वहीं घर में खाना ज्यादा है और खाने […]
सदर अस्पताल परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेले का उद्घाटनचिकित्सकों ने लोगों को दी परिवार नियोजन की जानकारीसंवाददाता, जमशेदपुर छोटा परिवार सुखी परिवार, यह कहना आज के समय में बिल्कुल सही है. अगर घर में खाना कम है आदमी ज्यादा हैं तो परेशानी होगी, वहीं घर में खाना ज्यादा है और खाने वाले कम हैं तो अच्छी तरह से परिवार का पालन पोषण होगा. ये बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित परिवार स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि आज के समय में सरकार परिवार नियोजन के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. इसकी सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इससे पहले सांसद, सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा, एसीएमओ डॉ विभा शरण ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डॉ महापात्रा, डॉ स्वर्ण सिंह, डॉ महेश्वर प्रसाद, देवेंद्र श्रीवास्तव, विमल, दिवाकर अंबष्ट व अन्य लोग मौजूद थे. चार स्टॉल लगाये गयेकार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने बताया कि 14 दिनों तक स्वास्थ्य परिवार पखवाड़ा चलाया जायेगा. इसके लिए सदर अस्पताल परिसर में चार स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों पर परिवार नियोजन, टीबी व कुष्ठ रोग संबंधित जानकारी दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर शनिवार को नुक्कड़ नाटक से परिवार नियोजन से होने वाले फायदे व नुकसान के बारे में जानकारी दी गयी.