डीएवी बिष्टुपुर स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में डीएवी स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. मौके पर पिछले शैक्षणिक सत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले 323 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी जमशेदपुर जोन के […]
फोटो हैरी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में डीएवी स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. मौके पर पिछले शैक्षणिक सत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले 323 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएवी जमशेदपुर जोन के रीजनल डायरेक्टर एसके लूथरा और उनकी पत्नी सुषमा लूथरा, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के हेमंत गुप्ता और एनआइआर के प्रबंधक नजीब मुजतबा उपस्थित थे. आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम हालांकि मुख्य अतिथि के रूप में सिटी एसपी चंदन झा को शरीक होना था लेकिन वे किसी कारण से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. उन्होंने बताया कि इस बार 37 छात्रों को जेइइ एडवांस, 40 को जेइइ मेन में सफलता हासिल हुई. जबकि 132 छात्रों को विषयवार 90 फीसदी से अधिक अंक मिले. कार्यक्रम के दौरान श्री लुथरा ने कहा कि लक्ष्य तय करने के बाद उस पर ईमानदारी से काम करना जरूरी होता है. व्यक्ति की पहचान सिर्फ उसकी प्रतिभा से ही होती है. मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. अंत में बॉर्डर पर शहीद शहर के लाल किशन कुमार दुबे को श्रद्धांजलि दी गयी.