चांडिल डैम : 11 फाटक खुले, स्वर्णरखा का जल स्तर बढ़ा (मनमोहन 16)
संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल डैम का 11 रेडियल गेट खोले जाने से शनिवार को स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया. सुबह 8 बजे स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर 119. 00 मीटर था. जो दोपहर 2 बजे 119. 22 और शाम चार बजे 119. 26 मीटर पर पहुंच गया. दूसरी तरफ खरकई नदी का जल स्तर […]
संवाददाता, जमशेदपुर चांडिल डैम का 11 रेडियल गेट खोले जाने से शनिवार को स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ गया. सुबह 8 बजे स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर 119. 00 मीटर था. जो दोपहर 2 बजे 119. 22 और शाम चार बजे 119. 26 मीटर पर पहुंच गया. दूसरी तरफ खरकई नदी का जल स्तर शाम चार बजे 126. 17 मीटर पर बना हुआ है, जो खतरे के निशान से काफी नीचे है. जलस्तर बढ़ने पर शुक्रवार की रात 10 बजे चांडिल डैम के 13 में से 11 रेडियल गेट खोल दिया गया था. डैम के चार गेट को ( 3, 4, 12,13) एक- एक मीटर, तीन गेट ( 6, 7, 8 ) को 2-2 मीटर और चार गेट को (5, 9, 10 , 11 ) डेढ़-डेढ़ मीटर खोला गया था. लगातार बारिश से चांडिल डैम का जल स्तर 182 मीटर पर पहुंच गया था. जल स्तर पर बढ़ने पर दोपहर में दो गेट खोला गया. इसके बाद भी जल स्तर नहीं घटने और ईचागढ़ गांव में पानी घुसने पर शाम में पुन: दो गेट खोला गया. रात तक आठ गेट खोलने के बाद भी जल स्तर नहीं घटने पर रात दस बजे 13 में से 11 गेट खोला गया.