आबादी नहीं रहने पर सुरक्षित सीट होगी सामान्य

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव में वार्ड, मुखिया का अगर कोई सुरक्षित सीट है, लेकिन वहां जिसके लिए सुरक्षित है (एसटी, एससी, ओबीसी) उसकी आबादी नहीं है, तो वह सीट सामान्य घोषित की जायेगी. इसके लिए ग्राम सभा कर सुरक्षित की आबादी नहीं होने की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को दी जायेगी. जिला मुख्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 9:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव में वार्ड, मुखिया का अगर कोई सुरक्षित सीट है, लेकिन वहां जिसके लिए सुरक्षित है (एसटी, एससी, ओबीसी) उसकी आबादी नहीं है, तो वह सीट सामान्य घोषित की जायेगी. इसके लिए ग्राम सभा कर सुरक्षित की आबादी नहीं होने की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को दी जायेगी. जिला मुख्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को सुरक्षित की आबादी नहीं होने के कारण सामान्य सीट घोषित (अपवर्जन) करने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. आयोग की स्वीकृति के बाद उसे सामान्य सीट घोषित किया जायेगा. हल्दीपोखर पंचायत में आया था मामलापोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पंचायत में यह मामला सामने आया था, जिसके बाद उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सभी बीडीओ को अपवर्जन के लिए 15 जुलाई तक ग्राम सभा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर पंचायत चुनाव की मतदाता सूची विखंडीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी बीडीओ को तय समय में विखंडीकरण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस कार्य में पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी. विखंडीकरण का कार्य पूरा होने के बाद किसी प्रखंड में सोमवार से और किसी प्रखंड में मंगलवार से घर-घर जाकर सत्यापन शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version