सुहत मिस्टर व प्रतिमा मिस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज (फोटो : 11 केएमपीएम)
कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स ने दी समारोहपूर्वक विदाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं ने पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं को विदाई दी. समारोह में विदा हो रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया […]
कॉलेज में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को जूनियर्स ने दी समारोहपूर्वक विदाईवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पार्ट वन व टू के छात्र-छात्राओं ने पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) के छात्र-छात्राओं को विदाई दी. समारोह में विदा हो रहे छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. बीसीए के छात्र सुहत रॉय को मिस्टर और एन्वायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट की छात्रा प्रतिमा कुमारी को मिस मि. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज का खिताब मिला. समारोह में जूनियर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कॉलेज की प्राचार्या मीता जखनवाल ने विदा हो रहे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.ये हुए पुरस्कृत- मिस्टर मि. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज : सुहत रॉय- मिस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज : प्रतिमा कुमारी- मिस्टर वेल ड्रेस्ड : रजत तिवारी- मिस वेल ड्रेस्ड : शिप्रा पाल- मिस्टर स्पांटेनस एंस्वरिंग द क्वेश्चन : रविंद्र कर्मकार- मिस स्पांटेनस एंस्वरिंग द क्वेश्चन : तुलसी कुमारी