शरीर में गांठ है , तो डॉक्टर से लें सलाह फोटो हैरी 22
– क्लीनिकल सर्जरी अपडेट-2015 पर सेमिनार आयोजित – छात्रों को सर्जरी के बारे में मिली जानकारी – देश के कई मेडिकल कॉलेजों से 100 से ज्यादा छात्र ले रहे भाग संवाददाता, जमशेदपुरशरीर में कहीं गांठ है, तो कैंसर की संभावना बढ़ जाती है. शरीर में गांठ होने पर डॉक्टर से सलाह लें. उक्त बातें शनिवार […]
– क्लीनिकल सर्जरी अपडेट-2015 पर सेमिनार आयोजित – छात्रों को सर्जरी के बारे में मिली जानकारी – देश के कई मेडिकल कॉलेजों से 100 से ज्यादा छात्र ले रहे भाग संवाददाता, जमशेदपुरशरीर में कहीं गांठ है, तो कैंसर की संभावना बढ़ जाती है. शरीर में गांठ होने पर डॉक्टर से सलाह लें. उक्त बातें शनिवार को टीएमएच के सर्जरी डिपार्टमेंट की ओर से क्लीनिकल सर्जरी अपडेट-2015 पर आयोजित सेमिनार में कोलकाता के डॉक्टर माखनलाल ने कही. वे छात्रों को सारकोमा कैंसर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक्स रे व सिटी स्कैन के रे (किरणों) से कैंसर हो सकता है. सबसे पहले पता करना होता है कि कैसे इसका इलाज किया जाये. कार्यक्रम के मुख्य मुख्य रूप से टीएमएच के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार, डॉ अरूणिमा वर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ एनपी नारायण सहित अन्य उपस्थित थे.