कदमा में अखबार वितरक का निधन हॉकर नाम से फोटो है
जमशेदपुर. कदमा सेंटर के अखबार वितरक बड्डू का शनिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बड्डू 15 सालों से अखबार वितरण क्षेत्र में सक्रिय थे. उनका इलाज वेल्लोर में भी किया गया था. बड्डू अविवाहित थे. उनके […]
जमशेदपुर. कदमा सेंटर के अखबार वितरक बड्डू का शनिवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बड्डू 15 सालों से अखबार वितरण क्षेत्र में सक्रिय थे. उनका इलाज वेल्लोर में भी किया गया था. बड्डू अविवाहित थे. उनके परिवार में उनकी माता और दो भाई हैं. रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.