वैन मालिक उठाये इलाज का खर्च : समिति
जमशेदपुर. स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति के सदस्यों ने शनिवार को टीएमएच जाकर घायल छात्र सक्षम तिवारी और उसके परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि वैन मालिक को बच्चे के इलाज का खर्च उठाने के लिए कहा जायेगा. बताते चलें कि शुक्रवार को टेल्को मसजिद के पास स्कूली वैन से गिरने […]
जमशेदपुर. स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति के सदस्यों ने शनिवार को टीएमएच जाकर घायल छात्र सक्षम तिवारी और उसके परिजनों से मुलाकात की. अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि वैन मालिक को बच्चे के इलाज का खर्च उठाने के लिए कहा जायेगा. बताते चलें कि शुक्रवार को टेल्को मसजिद के पास स्कूली वैन से गिरने से गुलमोहर हाइस्कूल के नर्सरी का छात्र सक्षम घायल हो गया था. प्रतिनिधिमंडल में कमलेश त्रिपाठी, लाल बाबू आदि उपस्थित थे.