एसएसपी कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय, यूरीनल नहीं
जमशेदपुर. एसएसपी कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय या यूरीनल न होने से पुलिस जवानों के साथ फरियादियों को भी परेशानियों होती है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है. एसएसपी, सिटी एसपी सहित तमाम डीएसपी कार्यालय एक ही भवन में होने से सैकड़ों फ रियादी प्रतिदिन आते हैं. वहीं, जिला समाहरणालय की दीवार ही यूरीनल […]
जमशेदपुर. एसएसपी कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय या यूरीनल न होने से पुलिस जवानों के साथ फरियादियों को भी परेशानियों होती है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है. एसएसपी, सिटी एसपी सहित तमाम डीएसपी कार्यालय एक ही भवन में होने से सैकड़ों फ रियादी प्रतिदिन आते हैं. वहीं, जिला समाहरणालय की दीवार ही यूरीनल बन गया है. पुलिस जवान भी दीवार का सहारा लेते हैं. पुलिस विभाग की ओर से अब तक सार्वजनिक शौचालय या यूरीनल बनाने की कोई योजना नहीं बनायी गयी है.