एआइपीएमटी परीक्षा में जूते, ताबीज पहनने पर रोक
– अब 25 जुलाई को होगी परीक्षा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने एआइपीएमटी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा दोबारा 25 जुलाई को होगी. बोर्ड ने नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों का ड्रेस कोड तय किया है. अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता […]
– अब 25 जुलाई को होगी परीक्षा वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने एआइपीएमटी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा दोबारा 25 जुलाई को होगी. बोर्ड ने नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों का ड्रेस कोड तय किया है. अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता पहन कर नहीं जा सकेंगे. साथ ही ताबीज, कुरते पर बड़े बटन, फूल, बैज, जड़ाऊ पिन, अंगूठी, बेल्ट, टोपी आदि पहनने पर भी रोक लगायी गयी है. परीक्षार्थियों को हाफ शर्ट पहन कर ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि गत 3 मई को आयोजित परीक्षा में नकल का मामला प्रकाश में आने के बाद एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. इसके लिए बोर्ड ने अभिभावकों से भी ध्यान देने की अपील की है. दूसरी ओर बोर्ड द्वारा नकल करते पकड़े गये 47 परीक्षार्थियों को स्थायी तौर पर प्रतिबंधित कर दिया है. वे भविष्य में इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.परीक्षा केंद्र में ये है वर्जितपेन ड्राइव, मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक बैग, कलकुलेटर, हेल्थ बैंड, हैयर बैंड, ताबीज, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पानी की बोतल, खाद्य पदार्थ, पर्स, धूप का चश्मा, हैंडबेग, हेयर पिन, अंगूठी, कंगन, झूमके, घड़ी, कैमरा समेत किसी भी धातु से निर्मित सामग्री.