माइका मोल्ड कंपनी से लाखों की चोरी
जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के टाटा-हाता रोड स्थित माइका मोल्ड कंपनी से लाखों रुपयों का माल चोरी हो गया. घटना नौ जुलाई रात की है. इस संबंध में सुंदरनगर निवासी राजीव अग्रवाल ने थाने में मामला दर्ज कराया. राजीव के मुताबिक चोर कंपनी की दीवार फांद कर अंदर घुसे. इसके बाद गोदाम की छत पर […]
जमशेदपुर. सुंदरनगर थाना क्षेत्र के टाटा-हाता रोड स्थित माइका मोल्ड कंपनी से लाखों रुपयों का माल चोरी हो गया. घटना नौ जुलाई रात की है. इस संबंध में सुंदरनगर निवासी राजीव अग्रवाल ने थाने में मामला दर्ज कराया. राजीव के मुताबिक चोर कंपनी की दीवार फांद कर अंदर घुसे. इसके बाद गोदाम की छत पर गये और टीना शेड खोलकर गोदाम में घुसे. गोदाम से 500 किलो तांबे का पाइप और 200 किलो बार चोरी कर ले गये.