नये प्रपत्र में लिए जायेंगे आंदोलनकारियों के आवेदन
– गलत जानकारी देने पर दंड का प्रावधानजमशेदपुर. झारखंड आंदोलनकारियों के आवेदन अब नये प्रपत्र में लिए जायेंगे. जिले को इसके लिए डेढ़ हजार प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं. इसके लिए नये सिरे से ग्रामसभा लगेगी. यह प्रपत्र आंदोलनकारियों को नहीं सौंपा जायेगा, बल्कि ग्राम सभा में रखा जायेगा, ताकि गलत लोगों का नाम नहीं […]
– गलत जानकारी देने पर दंड का प्रावधानजमशेदपुर. झारखंड आंदोलनकारियों के आवेदन अब नये प्रपत्र में लिए जायेंगे. जिले को इसके लिए डेढ़ हजार प्रपत्र उपलब्ध कराये गये हैं. इसके लिए नये सिरे से ग्रामसभा लगेगी. यह प्रपत्र आंदोलनकारियों को नहीं सौंपा जायेगा, बल्कि ग्राम सभा में रखा जायेगा, ताकि गलत लोगों का नाम नहीं आ सके. ग्राम सभा में क्षेत्र के प्रख्यात आंदोलनकारी को आमंत्रित किया जायेगा. उनके द्वारा आंदोलन कारी की पहचान की जायेगी. नये प्रपत्र में पहचान कर्ता के लिए गलत पहचान होने पर दंड के भागी होंगे. आवेदक के लिए गलत जानकारी होने पर दंड के भागी होने का प्रावधान रखा गया है. ग्राम सभा में राजस्व कर्मी, पंचायत सचिव मौजूद रहेंगे. पिछले बार हुए सत्यापन में बोड़ाम समेत कुछ प्रखंडों से गलत लोगों के नामों की अनुशंसा कर दी गयी थी. नया प्रपत्र पूर्व में सत्यापित कर भेजे गये आवेदनों पर नये प्रपत्र का नियम लागू नहीं होगा.
