आयकर का नया काउंटर खुलेगा, देनें होंगे पैसे

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील में आयकर रिटर्न भरने की सुविधा फिर से शुरू की जायेगी. इसके लिए नया काउंटर खोला जायेगा, लेकिन इसके बदले कर्मचारियों को पैसा देना होगा. इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता हुई है. सोमवार को वीपी एचआरएम के स्तर पर यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमें तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील में आयकर रिटर्न भरने की सुविधा फिर से शुरू की जायेगी. इसके लिए नया काउंटर खोला जायेगा, लेकिन इसके बदले कर्मचारियों को पैसा देना होगा. इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच वार्ता हुई है. सोमवार को वीपी एचआरएम के स्तर पर यूनियन के पदाधिकारियों की मीटिंग होगी, जिसमें तमाम मसलों पर चर्चा की जायेगी. फैसला होने की भी उम्मीद है. हर वर्ष जुलाई माह में कंपनी की ओर से काउंटर बनाया जाता था, लेकिन इस बार काउंटर नहीं बनाया गया है. कर्मचारियों को कहा गया है कि अगर उनको रिटर्न दाखिल करना है तो वे अपनी व्यवस्था स्वयं करें. कंपनी प्रबंधन ने पिछले साल 120 रुपये लेकर कर्मचारियों को यह सुविधा देने की घोषणा की थी, लेकिन यूनियन के हस्तक्षेप के बाद इसको बंद कर दिया गया था. लेकिन, अब पूरी सुविधा बंद कर दी गयी है. कंपनी फॉर्म 16 जरूर मुहैया करा दी है. टाटा स्टील में 40 फीसदी मैट्रिक पास कर्मचारियों की आमदनी टैक्सेबल है. उनको फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है. 30 फीसदी ऐसे कर्मचारी हैं, जो कंप्यूटर को लेकर ज्यादा यूजर फ्रेंडली नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों को परेशानी थी. इस परेशानी को दूर करने के लिए यूनियन ने पहल शुरू की है. इएसएस समेत तमाम मुद्दों पर होगी वार्तावीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के स्तर सोमवार को होने वाली वार्ता में विभिन्न विभागों से इएसएस को लेकर दबाव बनाये जाने की आ रही शिकायतों पर भी बातचीत होने की संभावना है. हालांकि, यूनियन नेतृत्व इस मुद्दे पर कुछ कहने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version