13 को समाप्त होगा पारसियों का वहमन महीना
संवाददाता, जमशेदपुर हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन में मांसाहारी खाना वर्जित रहता है. ठीक उसी तरह से पारसी समाज में इन नियमों का पालन कुछ अलग तरीके से करते है. साल का हर माह अलग-अलग चीजों को समर्पित रहता है. जिसमें अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, जीव व भूमि है. 14 जून से समाज, वहमन महीना […]
संवाददाता, जमशेदपुर हिंदू कैलेंडर के अनुसार सावन में मांसाहारी खाना वर्जित रहता है. ठीक उसी तरह से पारसी समाज में इन नियमों का पालन कुछ अलग तरीके से करते है. साल का हर माह अलग-अलग चीजों को समर्पित रहता है. जिसमें अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी, जीव व भूमि है. 14 जून से समाज, वहमन महीना मना रहा है. इसके अंतर्गत इस पूरे माह में जीव जंतु के प्रति विशेष स्नेह रखा जाता है. समाज के लोग शाकाहारी भोजन ग्रहण करते हैं. इस महीने का समापन 13 जुलाई को होगा. समाज कमेटी की सदस्य केटी बथेना ने बताया कि 18 अगस्त को समाज का नया वर्ष प्रारंभ हो रहा है. जिसे पटैटी कहते हैं. इस दिन के छह दिन के अंदर यानी 23 अगस्त से समाज का खरदाद साल मनेगा. जिसमें समाज के गुरु का जन्मदिवस मनाया जायेगा.