/ू/रटाटा हिताची : एमडी डायलॉग 13 को
/र/इजीएमडी की हो रही है तैयारी/इसंवाददाता/इजमशेदपुर/इ : टाटा हिताची के नये प्रबंध निदेशक संदीप सिंह 13 को जमशेदपुर प्लांट में कर्मचारी से रुबरु होंगे. इस संबंध मंे कंपनी द्वारा अधिकारिक रुप से नोटिस भी जारी कर दी गयी है. नये प्रबंध निदेशक कर्मचारियों के साथ एमडी डायलॉग में कंपनी की वर्तमान स्थिति के साथ ही […]
/र/इजीएमडी की हो रही है तैयारी/इसंवाददाता/इजमशेदपुर/इ : टाटा हिताची के नये प्रबंध निदेशक संदीप सिंह 13 को जमशेदपुर प्लांट में कर्मचारी से रुबरु होंगे. इस संबंध मंे कंपनी द्वारा अधिकारिक रुप से नोटिस भी जारी कर दी गयी है. नये प्रबंध निदेशक कर्मचारियों के साथ एमडी डायलॉग में कंपनी की वर्तमान स्थिति के साथ ही बाजार की भी जानकारी देंगे. इस अवसर पर पूर्व प्रबंध निदेशक राणावीर सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे. कंपनी में टीपीएम की तर्ज पर होने वाले कार्यक्रम जीएमडी की जोरदार तैयारी की जा रही है. कंपनी को नये सिरे से सजाया जा रहा है वहीं कर्मचारियों को सख्त हिदायत है कि अपने कार्य स्थल पर लंच व टी टाईम के बाद सही समय पर पहुंच जायें. टेलकॉन यूनियन के महामंत्री सह प्रवक्ता चितरंजन मांझी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि 13 को एमडी डायलॉग रखा गया है और कर्मचारी उत्साहित भी हैं. /इजमशेदपुर यूनिट का घट रहा है लोड/इटाटा हिताची (पूर्व में टेलकॉन) के जमशेदपुर यूनिट में कुछ मॉडलों का उत्पादन बंद किये जाने की सूचना है. जमशेदपुर यूनिट में टीटी फ्रिक्शन क्रेन 280, ट्रांजिट मिक्सर का उत्पादन बंद किया जा चुका है वहीं इएक्स 650 को ऑफ लोड किये जाने की चरचा है. नये एमडी जमशेदपुर यूनिट जो कि टाटा हिताची का मदर प्लांट है उसमें नयी जान फुंकने व नयी मॉडल को देने की योजना बनाते हैं या यहां से मॉडल निकलते जाएंगे इसपर कर्मचारियों की विशेष नजर है.