साकची में जुस्को बनायेगी कार पार्किंग स्टैंड फोटो मनमोहन की
– एचपी पेट्रोल पंप के पीछे का स्थल का हुआ चयन संवाददाता, जमशेदपुर शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की कयावद तेज हो गयी है. साकची गोलचक्कर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे (हरगौरी भोजनालय के समीप) चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा. इसका निर्माण जुस्को की ओर से कराया जायेगा. वर्तमान […]
– एचपी पेट्रोल पंप के पीछे का स्थल का हुआ चयन संवाददाता, जमशेदपुर शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की कयावद तेज हो गयी है. साकची गोलचक्कर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे (हरगौरी भोजनालय के समीप) चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया जायेगा. इसका निर्माण जुस्को की ओर से कराया जायेगा. वर्तमान में एचपी पेट्रोल पंप के पीछे कुछ ठेला दुकानें लगती हैं. इस माह के अंत तक पार्किंग स्टैंड बनाने का कार्य शुरू हो जायेगा. अगस्त से पहले यहां वाहनों (कार) की पार्किंग शुरू हो जायेगी. यहां साकची में मार्केटिंग करने वाले लोग पार्किंग कर सकेंगे. ऐसे में साकची गोलचक्कर के समीप जाम कम लगेगा. आम पार्किंग स्टैंड से महंगा होगा ?साकची गोलचक्कर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पीछे बनने वाला चार पहिया पार्किंग स्टैंड आम पार्किंग स्टैंड से महंगा हो सकता है. हालांकि अभी तक पार्किंग रेट का निर्धारण नहीं हुआ है. स्टैंड का निर्माण पूरा होने के बाद पार्किंग का दर निर्धारित किया जायेगा. पिछले दिनों डीसी की अध्यक्षता में यातायात टास्क फोर्स की पहली बैठक में निर्णय लिया गया था कि जरू रत के हिसाब से शहर के पार्किंग स्टैंड का रेट कम या महंगा करने का निर्णय लिया जा सकता है. यह भी पार्किंग स्टैंड और पार्किंग की व्यवस्था के साथ वाहनों के बढ़ते लोड पर निर्भर करेगा.