डुमरिया : सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जांच के आदेश
योजना एक नजर मेंयोजना का नाम- बादलगोड़ा से लखाइडीह सड़क चौड़ीकरण व कालीकरणयोजना स्थल- पूर्वी सिंहभूम का डुमरिया प्रखंडयोजना संख्या- इएसजी-19/ जेएच-06-एनपीसीसीप्राक्कलन राशि- 372. 52 लाखयोजना की लंबाई- 12. 66 किमीवर्तमान में किया गया काम- 4. 5 किमीवर्तमान में निकासी- 318. 39 लाखवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया के बादलगोड़ा से लखाइडीह तक 12. 66 किमी सड़क (पीएमजीएसवाइ) […]
योजना एक नजर मेंयोजना का नाम- बादलगोड़ा से लखाइडीह सड़क चौड़ीकरण व कालीकरणयोजना स्थल- पूर्वी सिंहभूम का डुमरिया प्रखंडयोजना संख्या- इएसजी-19/ जेएच-06-एनपीसीसीप्राक्कलन राशि- 372. 52 लाखयोजना की लंबाई- 12. 66 किमीवर्तमान में किया गया काम- 4. 5 किमीवर्तमान में निकासी- 318. 39 लाखवरीय संवाददाता, जमशेदपुरडुमरिया के बादलगोड़ा से लखाइडीह तक 12. 66 किमी सड़क (पीएमजीएसवाइ) चौड़ीकरण व कालीकरण में गड़बड़ी की शिकायत की लोकायुक्त ने जांच के आदेश दिये हैं. परिवाद को कार्यालय में दर्ज(1/ लोक, ग्रामीण विकास विभाग 6 /15) कर लिया है. शिकायत की प्रारंभिक जांच गुण नियंत्रण निदेशालय पथ निर्माण विभाग के निदेशक से करायी जा रही है. लोकायुक्त कार्यालय के अवर सचिव ने शिकायतकर्ता दिनेश महतो को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. काम आधा भी नहीं हुआ, 80 % राशि की निकासी हो गयीआरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने लोकायुक्त को पत्र लिख कर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बादलगोड़ा से लखाइडीह सड़क के चौड़ीकरण और कालीकरण में घपले की शिकायत की थी. पत्र में कहा था कि योजना की प्राक्कलन राशि 372. 52 लाख रुपये थी, जिसमें 12. 66 किमी सड़क को चौड़ीकरण और कालीकरण किया जाना था. लेकिन मात्र 4. 5 किमी सड़क का काम करा कर 318. 39 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी. योजना को 28 जनवरी 2012 तक पूर्ण कर लेना था, लेकिन मार्च 2015 तक काम में कोई प्रगति नहीं हुई है. जो भी काम कराया गया है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है. श्री महतो ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास के नाम पर हो रही लूट की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी.