वन-वे होगा साकची-मानगो रूट
जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत मानगो-साकची समेत शहर के अधिकांश रास्ते को वन-वे किया जायेगा. इसको लेकर प्रारूप तैयार किया गया है. सोमवार या मंगलवार तक रूट चार्ट आम लोगों के लिए जारी कर दिया जायेगा. सप्तमी से दशमी तक शाम के वक्त नो […]
जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर रूट चार्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत मानगो-साकची समेत शहर के अधिकांश रास्ते को वन-वे किया जायेगा. इसको लेकर प्रारूप तैयार किया गया है. सोमवार या मंगलवार तक रूट चार्ट आम लोगों के लिए जारी कर दिया जायेगा.
सप्तमी से दशमी तक शाम के वक्त नो इंट्री
दुर्गा पूजा के महासप्तमी से लेकर महादशमी तक शाम के वक्त बड़ी गाड़ियों की नो इंट्री रहेगी. इसके अलावा मेरिन ड्राइव की सड़क पर भी बड़ी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
मेरिन ड्राइव चलने लायक होगा, लाइट लगेगी
मेरिन ड्राइव को चलने लायक (सुगम) बनाया जायेगा. वहां लाइट भी लगायी जायेगी. स्ट्रीट लाइट पर ही हैलोजन की व्यवस्था की जायेगी. मेरिन ड्राइव के सारे गड्ढों को भरने को कहा गया है. इसके लिए टाटा स्टील और जुस्को को निर्देश दिये गये हैं.