ऑल इंडिया आदिवासी फिल्म प्रोडयूसर एसोसिएशन का गठन -फोटो डीएस 2

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसंताली व क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध व विकसित करने के लिए निर्माताओं ने पहल की है. पूरे भारत के संताली व क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं ने एकजुट हो इंडस्ट्री को तैयार करने का बीड़ा उठाया है. उनका मानना है कि बिना परस्पर एक दूसरे के संपर्क के फिल्म इंडस्ट्री को एक कदम बढ़ाना भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:06 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसंताली व क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध व विकसित करने के लिए निर्माताओं ने पहल की है. पूरे भारत के संताली व क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं ने एकजुट हो इंडस्ट्री को तैयार करने का बीड़ा उठाया है. उनका मानना है कि बिना परस्पर एक दूसरे के संपर्क के फिल्म इंडस्ट्री को एक कदम बढ़ाना भी मुश्किल है.रविवार को बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में इसी मुद्दे पर झारखंड, बंगाल, ओडि़शा, बिहार के संताली फिल्म के निर्माताओं की एक बैठक हुई. बैठक में ऑल इंडिया आदिवासी फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन का गठन किया गया. दशरथ हांसदा बने अध्यक्ष कार्यकारिणी में अध्यक्ष दशरथ हांसदा, उपाध्यक्ष मानसिंह माझी, केपी किस्कू, सचिव दीपक बेसरा, श्याम बोबोंगा, कार्यालय सचिव रितेश टुडू, कोषाध्यक्ष गंगारानी थापा व बीरबाहा हांसदा एवं कार्यकारिणी सदस्य में सुरेंद्र टुडू, प्रियतम पूरती, साहिल हांसदा, राजेश बेसरा, लखन सोरेन, राजू-राज बिरूली व कुसुम सुंडी को जिम्मेवारी सौंपी गयी. नव निर्वाचित अध्यक्ष दशरथ हांसदा ने बताया कि निर्माता अपने हिम्मत पर फिल्म बनाते हैं. उन्हें कोई सरकारी सहयोग नहीं मिलता. सरकार को इस दिशा में जरूरी पहल करना चाहिए. झारखंड में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. फिल्म को उद्योग के रूप में विकसित करने की जरूरत है. आदिवासी फिल्म निर्माता को एक मंच पर आना चाहिए. इससे फिल्म निर्माण से लेकर वितरण तक होने वाली समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version