न्यूज डायरी : कुमार आनंद
1. साकची सिटी रेलवे बुकिंग काउंटर दो दिन से ठप, यात्री हुए परेशान.2.स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस से बहाली प्रक्रिया बंद होगी,ब्रिटिश जमाने से रेलवे के तकनीकी पदों पर बहाली यह व्यवस्था.3.रेलवे में 15 अगस्त से लागू होगा ई टिकट बुकिंग में वन टाइम पासवर्ड की नयी सुविधा.4. ट्रेन में 5 रुपये पानी का पानी, जल्द […]
1. साकची सिटी रेलवे बुकिंग काउंटर दो दिन से ठप, यात्री हुए परेशान.2.स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस से बहाली प्रक्रिया बंद होगी,ब्रिटिश जमाने से रेलवे के तकनीकी पदों पर बहाली यह व्यवस्था.3.रेलवे में 15 अगस्त से लागू होगा ई टिकट बुकिंग में वन टाइम पासवर्ड की नयी सुविधा.4. ट्रेन में 5 रुपये पानी का पानी, जल्द सभी ट्रेनों में सुविधा चालू करने के लिए रेल प्रशासन जुटा.5. टाटानगर स्टेशन : रेलवे पार्सल एजेंट का दावत-ए-इफ्तार.6. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में छूटे हुए नामों के लिए फॉर्म वितरण शुरू, कदमा समेत कई केंद्र में फॉर्म को लेकर घंटों हल्ला हंगामा.7. गोलमुरी पावर ग्रिड : 33केवी हाइटेंशन मेन लाइन से दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद, जुगसलाई करनडीह व आस-पास में हजारों आम लोग रहे परेशान.8. मानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में नया ट्रांसफारमर लगेगा, पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज.9. अन्य.