सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
फोटो ::: आरजेएन 3. घायल का इलाज करते डॉक्टर आरजेएन 2. घटना स्थल पर पड़ी मोटर साइकिल व तेल टैंकरप्रतिनिधि, राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर लगभग 5:15 बजे मोटर साइकिल सवार अमित कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटना स्िाल पर पहुंचे और घायल को […]
फोटो ::: आरजेएन 3. घायल का इलाज करते डॉक्टर आरजेएन 2. घटना स्थल पर पड़ी मोटर साइकिल व तेल टैंकरप्रतिनिधि, राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर लगभग 5:15 बजे मोटर साइकिल सवार अमित कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार घटना स्िाल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सीएचसी, राजनगर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने मोटर साइकिल व तेल टैंकर को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के सम्बंध में प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा माहुल साइ निवासी अमित कुमार यामाहा सीबीजेड से जमशेदपुर लौट रहा था. जब वह मुरूमडीह गांव के निकट पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंक जेएच 05 एएच 6435 ने दूसरे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अमित की गाड़ी को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.