ओडि़या गंड़ा समाज की कमेटी में फेरबदल

जमशेदपुर. झारखंड ओडि़या गंडा समाज की बैठक रविवार को श्रीश्री मां समलेश्वरी शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन के रिक्त पदों को भरा गया. वहीं निष्क्रिय व संगठन के प्रति समय न देने वाले पदाधिकारियों को पद से मुक्त किया गया है. उनके स्थान पर सक्रिय सदस्यों को पदभार दिया गया.इसके तहत सर्वसम्मति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:06 PM

जमशेदपुर. झारखंड ओडि़या गंडा समाज की बैठक रविवार को श्रीश्री मां समलेश्वरी शिव मंदिर प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन के रिक्त पदों को भरा गया. वहीं निष्क्रिय व संगठन के प्रति समय न देने वाले पदाधिकारियों को पद से मुक्त किया गया है. उनके स्थान पर सक्रिय सदस्यों को पदभार दिया गया.इसके तहत सर्वसम्मति से गोविंद दास को महासचिव, बबलू दीप को सचिव, हीरा महानंद को कोषाध्यक्ष, वृंदावन नाग को उप कोषाध्यक्ष, भूरसब सोना, गोविंद नाग, बलराम महानंद, ध्रुवो महानंद को सलाहकार, जय महानंद को प्रवक्ता बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु महानंद व संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीनाथ टांडी ने किया. इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष शंकर महानंद, रवि दीप, अबिन बाग, वृंदावन नाग, जीतु पाल, गोला महानंद, राजेंद्र, अर्जुन नाग, करन नाग आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version