वन सेवा में बनायें कैरियर

अरविंद कुमार गुप्तासहायक वन संरक्षक, धालभूम वन प्रमंडलअगर वन्य जीवन में रुचि है, तो आपके लिए राज्य वन सेवा कैरियर के दृष्टिकोण बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. झारखंड लोक सेवा आयोग व संबंधित राज्य के लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें लिखित परीक्षा, फीजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:06 PM

अरविंद कुमार गुप्तासहायक वन संरक्षक, धालभूम वन प्रमंडलअगर वन्य जीवन में रुचि है, तो आपके लिए राज्य वन सेवा कैरियर के दृष्टिकोण बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. झारखंड लोक सेवा आयोग व संबंधित राज्य के लोक सेवा आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित की जाती है. इसमें लिखित परीक्षा, फीजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होता है. इसमें शामिल होने के लिए विज्ञान से स्नातक होना जरूरी है. साइंस के अलावा बीटेक, भूगर्भशास्र, एग्रीकल्चर, सांख्यिकी में भी प्रतिभागी स्नातक हो सकते हैं. जिस विषय से आप स्नातक हैं परीक्षा में उसके दो पेपर होते हैं. साथ ही एक पेपर मैथ्स का होता है. मैथ्स में एलिमेंटरी लेवल के सवाल पूछे जाते हैं. इसके अलावा जेनरल साइंस और इंगलिश भी रखना होता है. लिखित परीक्षा में पास करने के बाद फीजिकल टेस्ट होता है. इसके तहत चार घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चलना होता है. महिलाओं को चार घंटे में 14 किलोमीटर पैदल चलना जरूरी है. साथ ही ऊंचाई, सीना आदि भी मापे जाते हैं. अंत में मेडिकल जांच होती है.

Next Article

Exit mobile version