एमबीए-एमसीए के लिए केयू ने मांगा मार्गदर्शन

फ्लैग:::: कोल्हान विश्वविद्यालय ने यूजीसी और एआइसीटीइ को लिखा पत्रलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से एमबीए और एमसीए की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है. न्यायालय के आदेशानुसार तकनीकी कॉलेजों में ही इन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सकता है. इसके लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की मान्यता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 8:06 PM

फ्लैग:::: कोल्हान विश्वविद्यालय ने यूजीसी और एआइसीटीइ को लिखा पत्रलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से एमबीए और एमसीए की पढ़ाई पर ग्रहण लग गया है. न्यायालय के आदेशानुसार तकनीकी कॉलेजों में ही इन पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा सकता है. इसके लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की मान्यता भी अनिवार्य है. इसके बाद से नये सत्र में कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इन दोनों पाठ्यक्रमों में नये नामांकन फिलहाल स्थगित रखे गये हैं. इसके लिए विवि ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और एआइसीटीइ को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा है. विवि सूत्रों के अनुसार मार्गदर्शन के बाद ही अगली प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. यदि, एआइसीटीइ की ओर से यह कहा जाता है कि उसकी मान्यता लेना अनिवार्य है, तो विवि इस दिशा में भी पहल करेगा.वर्कर्स व वीमेंस कॉलेज में एमबीए व एमसीएविश्वविद्यालय के दो अंगीभूत कॉलेज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में एमबीए और एमसीए की पढ़ाई होती है. दोनों कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों में फिलहाल नामांकन स्थगित रखा गया है. सिर्फ पिछले नामांकित सेकेंड इयर के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. वर्कर्स कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने बताया कि एमबीए के लिए कॉलेज एआइसीटीइ से मान्यता लेने की तैयारी कर चुका है. विवि से निर्देश प्राप्त कर कॉलेज जल्द ही एआइसीटीइ में आवेदन करेगा.

Next Article

Exit mobile version