मानगो : बाइक सवार ने टक्कर मारी, पिटाई
जमशेदपुर : मानगो मुंशी मोहल्ला में रविवार को बाइक सवार (दो युवकों) ने एक व्यक्ति को ठोकर मारी. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. युवकों का नाम दीपक और पंकज है तथा दोनों आदित्यपुर एमआइजी कॉलोनी के रहने वाले हैं. सूचना के बाद मानगो पुलिस पहुंची […]
जमशेदपुर : मानगो मुंशी मोहल्ला में रविवार को बाइक सवार (दो युवकों) ने एक व्यक्ति को ठोकर मारी. घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी. युवकों का नाम दीपक और पंकज है तथा दोनों आदित्यपुर एमआइजी कॉलोनी के रहने वाले हैं. सूचना के बाद मानगो पुलिस पहुंची तथा दोनों को थाना ले गयी. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है. घटना रविवार की रात की है. दोनों युवक मुंशी मोहल्ला में तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.