बेहतर इलाज के लिए सही डायग्नोसिस जरूरी ::::: फोटो हैरी 21 से 23
फ्लैग::: टीएमएच में सर्जरी अपडेट पर सेमिनार संपन्न लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टीएमएच में सर्जरी अपडेट पर चल रहे सेमिनार के अंतिम दिन रविवार को रोहतक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कर ने छात्रों को डायग्नोसिस के सही तरीके बताये. उन्होंने कहा कि ईमानदारी व मेहनत से डायग्नोसिस करने पर कम समय व कम खर्च में […]
फ्लैग::: टीएमएच में सर्जरी अपडेट पर सेमिनार संपन्न लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टीएमएच में सर्जरी अपडेट पर चल रहे सेमिनार के अंतिम दिन रविवार को रोहतक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कर ने छात्रों को डायग्नोसिस के सही तरीके बताये. उन्होंने कहा कि ईमानदारी व मेहनत से डायग्नोसिस करने पर कम समय व कम खर्च में मरीज का इलाज हो सकता है. डायग्नोसिस से कई तरह के बीमारियों का पता लगाया जा सकता है. इसका लाभ छात्रों को परीक्षा में मिलेगा. मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर एस चटर्जी, डॉ एमएस साहा, डॉ अरुणिमा वर्मा, डॉ एन कुडू आदि ने विचार रखे. सात मरीजों का हुआ डेमॉन्स्ट्रेशन सेमिनार में रविवार को कैंसर पीडि़त चार मरीजों की जांच कर विद्यार्थियों को दिखाया गया. बताया गया कि कुछ कैंसर मरीजों को दवा देकर या अलग से कुछ उपाय कर काफी दिनों तक जिंदा रखा जा सकता है. वहीं, ऑपरेशन करने पर मरीज की मौत हो सकती है.