किशन की शहादत पर देश को नाज : रघुवर दास

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कीताडीह दुर्गापूजा मैदान में जाकर शहीद किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर परश्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद त्रिमूर्ति चौक स्थित शहीद के घर गये, जहां उनकी मां जगमाया देवी, भाभी खुशबू देवी, छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य सदस्यों से मुलाकात की तथा हर संभव सहयोग का वादा किया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कीताडीह दुर्गापूजा मैदान में जाकर शहीद किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर परश्रद्धासुमन अर्पित किये. इसके बाद त्रिमूर्ति चौक स्थित शहीद के घर गये, जहां उनकी मां जगमाया देवी, भाभी खुशबू देवी, छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी समेत अन्य सदस्यों से मुलाकात की तथा हर संभव सहयोग का वादा किया. श्री दास ने किशन की मां को सांंत्वना देते हुए कहा कि हम किशन की शहादत को सलाम करते हैं. किशन पर पूरे प्रदेश को ही नहीं, बल्कि देश को नाज है. पूरे प्रदेश की संवेदना शहीद परिवार के साथ है. उन्होंने कहा की शहीद परिवार को तत्काल 2 लाख रुपये दिये जायेंगे. बीएसएफ यदि उनके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं देता है, तो राज्य सरकार अनुकंपा के आधार पर नौकरी प्रदान करेगी.