न्यूज डायरी : कुमार आनंद
1.सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन निर्माण पर रोक के खिलाफ बिजली विभाग सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की.2.बिजली विभाग जमशेदपुर के चारों सब डिवीजन में विद्युत एसडीओ का पद रिक्त है.बड़े अधिकारी करना पड़ रहा है रूटिन का काम.3.मानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में ट्रांसफारमर लगा, मानगो, एनएच से सटे गांव व पटमदा, बोड़ाम में छह […]
1.सिदगोड़ा पावर सब स्टेशन निर्माण पर रोक के खिलाफ बिजली विभाग सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की.2.बिजली विभाग जमशेदपुर के चारों सब डिवीजन में विद्युत एसडीओ का पद रिक्त है.बड़े अधिकारी करना पड़ रहा है रूटिन का काम.3.मानगो कालीमंदिर पावर सब स्टेशन में ट्रांसफारमर लगा, मानगो, एनएच से सटे गांव व पटमदा, बोड़ाम में छह घंटे बिजली कटी रही.4.यात्री सुविधा: ट्रेन में जल्द पांच रूपये में ठंढा पानी देगा रेलवे.5.टाटा एलएप्पी एक्सप्रेस: दो कोच में पंखा बंद रहने से स्लीपर के यात्रियों ने हंगामा किया.6. अब रेलवे का होलीडे होम.7.नीलांचल एक्सप्रेस में कदमा की महिला का सूटकेश चोरी, टाटा रेल थाना में मामला दर्ज.8.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम : अब दो दिन शेष, अहर्ता पूरा कर रहे योग्य एक-एक गरीब का नाम जोड़ने में प्रशासन का काम बढ़ा.9.अन्य.