एक घर के सभी वोटरों का नाम एक साथ होगा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण का काम पूरा हो गया है. एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि अब घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आदेश दिया था कि एक परिवार के मतदाता का नाम एक ही वार्ड में हो […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण का काम पूरा हो गया है. एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि अब घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आदेश दिया था कि एक परिवार के मतदाता का नाम एक ही वार्ड में हो अर्थात, मतदाता के पिता का नाम किसी एक वार्ड में है तो, उसकी पत्नी, पुत्र, पुत्री का नाम भी उसी वार्ड में रहना चाहिये. एक ही आवास में निवास करने वाले सभी मतदाताओं का नाम एक साथ रहेगा.भौतिक सत्यापन के लिए मतदाता सूची लेकर पंचायत सेवक व अन्य कर्मी ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जायेंगे और प्रत्येक मतदाता का नाम एवं निवास स्थल के संदर्भ में चिह्नितीकरण करेंगे. इस दौरान ध्यान रखेंगे कि संबंधित मतदाता का नाम उसके निवास स्थल वाले वार्ड में ही रहे और पूरे परिवार का नाम एक ही वार्ड में हो. किसको कितना भौतिक सत्यापन का लक्ष्यपंचायत सचिव/ अन्य संलग्नकर्मी- 100 प्रतिशतप्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी- आवंटित क्षेत्र का 50 प्रतिशतप्रखंड विकास पदाधिकारी- आवंटित क्षेत्र का 40 प्रतिशतअंचल अधिकारी- आवंटित क्षेत्र का 30 प्रतिशतअनुमंडल पदाधिकारी- आवंटित क्षेत्र का 20 प्रतिशतप्रखंड के वरीय पदाधिकारी- आवंटित क्षेत्र का 10 प्रतिशतउपायुक्त- रैंडम 5 प्रतिशत