रेल की खबर चाईबासा के लिए

रेलवे : तकनीकी पदों पर यूपीएससी के तहत होगी बहालीफ्लैग-स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस से बहाली प्रक्रिया होगी बंद- 1927 से रेलवे के तकनीकी पदों पर एक ही प्रक्रिया से हो रही बहाली- बहाली में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए लिया गया निर्णय वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में तकनीकी पदों पर बहाली अब 88 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:06 PM

रेलवे : तकनीकी पदों पर यूपीएससी के तहत होगी बहालीफ्लैग-स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस से बहाली प्रक्रिया होगी बंद- 1927 से रेलवे के तकनीकी पदों पर एक ही प्रक्रिया से हो रही बहाली- बहाली में पारदर्शिता व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए लिया गया निर्णय वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में तकनीकी पदों पर बहाली अब 88 वर्ष पुराने सिस्टम स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस एग्जाम से नहीं होगी. अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के माध्यम से सालाना इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा ली जायेगी. इसी के तहत तकनीकी पदों पर बहाली होगी. हालांकि बहाली की प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. तकनीकी पदों पर बहाली में पारदर्शिता, गुणवत्ता और गोपनीयता को लेकर उक्त निर्णय लिया गया है. ज्ञात हो कि तकनीक पदों पर हो रही बहाली का सिस्टम 1927 से चल रहा है. क्या है वजहसिस्टम स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस की परीक्षा में पिछली बार 30 उम्मीदवार बैठे थे. उक्त परीक्षा के लिए रेलवे में पर्याप्त संसाधन के साथ तैयारी की थी.यूपीएससी ने रेलवे बोर्ड से बात कीसिस्टम स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस एग्जाम के विकल्प के रूप में सालाना इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का आयोजन के संबंध में संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आशीष खुराना ने रेलवे बोर्ड से पत्राचार किया है.

Next Article

Exit mobile version