करनडीह विद्युत कार्यालय पर झामुमो का प्रदर्शन आज

जमशेदपुर. करनडीह स्थित बिजली कार्यालय में विद्युत सब स्टेशन बनाने समेत अन्य मांगोंे को लेकर झामुमो मंगलवार को विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. जिला संगठन सचिव बहादुर किस्कू ने बताया कि मतलाडीह, रानीडीह, घाघाडीह, करनडीह, बेड़ाढीपा, दुखूटोला, सारजामदा, गदड़ा, शंकरपुर, जसकनडीह समेत अन्य गांवों में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:06 PM

जमशेदपुर. करनडीह स्थित बिजली कार्यालय में विद्युत सब स्टेशन बनाने समेत अन्य मांगोंे को लेकर झामुमो मंगलवार को विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगा. जिला संगठन सचिव बहादुर किस्कू ने बताया कि मतलाडीह, रानीडीह, घाघाडीह, करनडीह, बेड़ाढीपा, दुखूटोला, सारजामदा, गदड़ा, शंकरपुर, जसकनडीह समेत अन्य गांवों में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version