नयी कमेटी पूर्णत: गलत : बोआस बोदरा

झारखंड माइंस मजदूर के संगठन चुनाव को गलत एवं कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए यूनियन उपाध्यक्ष बोआस बोदरा ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया में अध्यक्ष सह विधायक निरल पूर्ती को अंधेरे में रखा गया है. उन्होंने कहा कि यूनियन का रजिस्ट्रेशन हमारे पास है और कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:06 PM

झारखंड माइंस मजदूर के संगठन चुनाव को गलत एवं कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए यूनियन उपाध्यक्ष बोआस बोदरा ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया में अध्यक्ष सह विधायक निरल पूर्ती को अंधेरे में रखा गया है. उन्होंने कहा कि यूनियन का रजिस्ट्रेशन हमारे पास है और कमेटी भंग नहीं हुई है, ऐसे में चुनाव कैसे हुआ. चुनाव में कुछ ऐसे लोगों को पदाधिकारी बनाया गया है जो पूर्व में यूनियन छोड़ एआइएसएस चले गये थे. उनके वापस आने की कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्होंने अब तक सदस्यता ली है, ऐसे में वे पदाधिकारी कैसे बन सकते हैं. अध्यक्ष को छोड़ कर यूनियन में सारे सदस्य सेल कर्मचारी हैं, उनमें से किसी को भी पदाधिकारी बनाया जा सकता है. पर किसी सेवा निवृत्त को कैसे पद दे दिया गया. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व हुए चुनाव की सूचना अध्यक्ष को नहीं दी गयी. ऐसे में नयी कमेटी पूर्णत: गलत है. यूनियन के सदस्य अपने अध्यक्ष के स्वागत के लिए मेघाहातुबुरू यूनियन कार्यालय में दो बजे तक बैठे रहे, पर उन्हें आने नहीं दिया गया. जिसके चलते मजदूर हित व समस्या पर चर्चा नहीं हो सकी. आज भी मैं यूनियन का उपाध्यक्ष हूं और पुरानी कमेटी अभी बहाल नहीं हुई है.