पारा एकादशी : गुजरातियों ने की सामूहिक पूजा (फोटो गुजराती एवं गुजाराती-1)

संवाददाता. जमशेदपुर पारा एकादशी की तिथि पर गुजरातियों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. साकची श्री अंबा मंडल के बंटी भाई के नेतृत्व में पवित्र पुरुषोत्तम माह के साथ-साथ पारा एकादशी व्रत का पालन करते हुए नदी स्नान किया तथा सूर्य उपासना कर जल अर्पित किया गया. जिसके बाद दोमुहानी नदी तट में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:06 PM

संवाददाता. जमशेदपुर पारा एकादशी की तिथि पर गुजरातियों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. साकची श्री अंबा मंडल के बंटी भाई के नेतृत्व में पवित्र पुरुषोत्तम माह के साथ-साथ पारा एकादशी व्रत का पालन करते हुए नदी स्नान किया तथा सूर्य उपासना कर जल अर्पित किया गया. जिसके बाद दोमुहानी नदी तट में ही भगवान विष्णु की पूजा अर्चना, हवन व आरती की गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में गुजराती समाज के लोग उपस्थित थे. 16 को होगा समापन 16 जुलाई तक समाज के हर घर में भगवान पुरुषोत्तम की पूजा होगी. एक महीने समाज के लोग कई नियमों का पालन करेंगे. सुबह नदी में स्नान से लेकर बाहरी खाना एवं शुभ कार्य वर्जित रखते हुए समाज के लोग दान पुण्य में व्यस्त रहेंगे. 16 जुलाई को समाज के लोग मंदिर में धूमधाम के साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करेंगे. व्रत रख महिलाएं कर रही है पूजा गुजराती महिलाएं उपवास रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर रही हैं. सभी के लिए उपवास के अलग-अलग तरीके होते हैं. कोई एक ही तरह का अनाज खाकर उपवास रख रही हैं, तो कोई पूरा महीना फलाहार से व्रत का पालन कर रही है. किसी ने एक-एक दिन छोड़ कर उपवास रखा है तो कोई मौन व्रत रखने का संकल्प लेते हुए उपवास का पालन कर रही है. इस दौरान महिलाएं बाहर खाना नहीं खाती है और न ही किसी के घर का अन्न ग्रहण करती है. घर में बिना लहसुन-प्याज का खाना बन रहा है. कई परिवार ऐसा भी है जो पत्तल में खाना खाता है और इस महीने में बरतन दान करता है. इन नियमों का पालन समाज के लोग 16 जुलाई तक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version