चांडिल डैम में जलस्तर घटा
फोटो : 12 चांडिल 1- रविवार को सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर और 2- शनिवार का जलस्तऱचांडिल : चांडिल डैम का जलस्तर घटने के बाद रविवार को डैम का एकमात्र रेडियल गेट खोला गया है़ डैम के रेडियल संख्या 6 को आधा मीटर तक खुला रखा गया है़ लगातार हुई बारिश के बाद चांडिल डैम का […]
फोटो : 12 चांडिल 1- रविवार को सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर और 2- शनिवार का जलस्तऱचांडिल : चांडिल डैम का जलस्तर घटने के बाद रविवार को डैम का एकमात्र रेडियल गेट खोला गया है़ डैम के रेडियल संख्या 6 को आधा मीटर तक खुला रखा गया है़ लगातार हुई बारिश के बाद चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ गया था जिसके कारण डैम के 13 में से 11 रेडियल गेट खोल दिये गये थे़ शनिवार शाम से ही डैम का जलस्तर घटना प्रारंभ हो गया था़ शनिवार से ही डैम के रेडियल गेटों को बंद करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था़ रविवार को चांडिल डैम का जलस्तर 180़ 85 मीटर था़ चांडिल डैम में 181 मीटर तक जलस्तर रखना है़