नीमडीह के पितकी में 21 से प्रारंभ होगी जिला फुटबॉल लीग
फोटो : 12 चांडिल 4- बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य़चांडिल : जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला-खरसवां की एसोसिएशन के वरिय उपाध्यक्ष सह वरिय अधिवक्ता विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में चांडिल में बैठक हुई़ इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के पितकी फुटबॉल मैदान में 21 जुलाई से 18 अगस्त तक जिला फुटबॉल लीग आयोजित […]
फोटो : 12 चांडिल 4- बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य़चांडिल : जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला-खरसवां की एसोसिएशन के वरिय उपाध्यक्ष सह वरिय अधिवक्ता विश्वनाथ रथ की अध्यक्षता में चांडिल में बैठक हुई़ इस अवसर पर नीमडीह प्रखंड के पितकी फुटबॉल मैदान में 21 जुलाई से 18 अगस्त तक जिला फुटबॉल लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया़ जिला फुटबॉल लीग में कुल आठ फुटबॉल टीमें भाग लेंगी़ लीग मैच का उद्घाटन 21 जुलाई को पितकी मैदान में तीन बजे समारोह पूर्वक किया जायेगा़ लीग मैच में भाग लेने वाली फुटबॉल टीमों में एनवाईसी पितकी, पाईका क्लब रुदिया, जेकेएस चिंगडा, डा स्पोर्टिंग चोगा, गांधी मेमोरियल क्लब बाजोनडीह, बीएमएस सालतोल, एनवाईसी सुकसारी, एवं डेंजर स्पोर्टिंग रसुनिया शामिल हंै़ बैठक में उपस्थित विभिन्न क्लबों के सदस्यों को एसोसिएशन की ओर से परिचय पत्र, फिक्सर, पत्रिका आदि उपलब्ध कराया गया़ मौके पर भोला सिंह सरदार एवं गोपाल मार्डी को लीग मैचों का स्थानीय संचालक मनोनीत किया गया़ इस अवसर पर ढीएसए के सचिव मो दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, विरेन पाल, संतोष महतो समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे़