विस्थापितों की समस्याओं को विधान सभा में रखें विधायक : विमुवा
फोटो : 12 चांडिल 5- पत्रकार सम्मेलन में शामिल विमुवा सदस्य़चांडिल : विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने कहा कि विस्थापितों के पुनर्वास विषय को लेकर विधायक साधु चरण महतो के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का विमुवा स्वागत करती है़ वाहिनी ने कहा कि विधायक के धरना दिये जाने से सरकार की खामियां उजागर हो रही […]
फोटो : 12 चांडिल 5- पत्रकार सम्मेलन में शामिल विमुवा सदस्य़चांडिल : विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने कहा कि विस्थापितों के पुनर्वास विषय को लेकर विधायक साधु चरण महतो के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का विमुवा स्वागत करती है़ वाहिनी ने कहा कि विधायक के धरना दिये जाने से सरकार की खामियां उजागर हो रही है़ चांडिल बांध नौका विहार परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में वाहिनी नेता श्यामल मार्डी ने कहा कि सरकार विस्थापितों के पुनर्वास हेतु किसी प्रकार का संवेदना नहीं रखती है जिसके कारण विधायक को धरना देना पड रहा है़ उन्होने कहा कि पिछले वषार्ें में विस्थापितों को जो सुविधाएं मिली वह विस्थापितों के आंदोलन का परिणाम है़ उन्होंने कहा कि विधायक विस्थापितों के समस्याओं को विधान सभा में रखें, विमुवा उनके आंदोलन के साथ खडा है़ पत्रकार सम्मेलन में श्यामल मार्डी, नारायण गोप, कीरण वीर, भजन गोप, बासुदेव आदित्यदेव, रामेश्वर बेसरा समेत अनेक लोग उपस्थित थे़
