मकई के पौधों पर नीम तेल का करें स्प्रे
किसानों को मकई खेती का मिला प्रशिक्षणप्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार प्रमाणिक ने किसानों को मकई की खेती करने तथा कीड़े-मकोड़े से बचाव करने का प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि मकई के पौधों को नीम के तेल से स्प्रे करना है. इससे पौधों में कीड़ा नहीं लगेगा. टॉप डे्रकिंग के स्थान पर यूरिया देकर […]
किसानों को मकई खेती का मिला प्रशिक्षणप्रतिनिधि, नोवामुंडीप्रखंड कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार प्रमाणिक ने किसानों को मकई की खेती करने तथा कीड़े-मकोड़े से बचाव करने का प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि मकई के पौधों को नीम के तेल से स्प्रे करना है. इससे पौधों में कीड़ा नहीं लगेगा. टॉप डे्रकिंग के स्थान पर यूरिया देकर जड़ में मिट्टी चढ़ानी है. जिससे मकई के पौधे बेहतर फल देते हैं.किसानों के बीच 4 क्विंटल मूंग के बीज वितरितइस मौके पर किसानों के बीच 4 क्विंटल मंूग के बीज का वितरण किया गया. जिसमें बड़ापासेया पंचायत – पोखरपी, जेटिया, पेटेता, दूधबिला, दिरीबुरू, कादाजामदा को 40-40 किग्रा व महुदी, बड़ाजामदा, नोवामुंडी व किरीबुरू पंचायत को 20-20 किग्रा मूंग के बीज बांटे गये. इन बीजों को परती भूमि में किसानों को लगाना करना है.